Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Train Cancellation: भारी बारिश से दिल्ली रूट पर रेल सेवा प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द और कुछ का रूट डायवर्ट

Train Cancellation: भारी बारिश व बाढ़ जैसे हालातों के कारण दिल्ली की ओर और दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों का संचालन बुधवार को बुरी तरह प्रभावित रहा। दिल्ली मंडल ने परिचालन कारणों और ट्रैफिक प्रबंधन को देखते हुए कई ट्रेनों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Train Cancellation: भारी बारिश व बाढ़ जैसे हालातों के कारण दिल्ली की ओर और दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों का संचालन बुधवार को बुरी तरह प्रभावित रहा। दिल्ली मंडल ने परिचालन कारणों और ट्रैफिक प्रबंधन को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कई को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया। इस वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे अहम 14522 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (अंबाला से प्रस्थान 11:58, दिल्ली आगमन 12:20) को 3 सितंबर को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

प्रभावित प्रमुख ट्रेनें

  • 14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द, इसके स्थान पर 14681 और 14679 चलेंगी।
  • 64026 सहारनपुर-दिल्ली ईएमयू, 64103 अलीगढ़-दिल्ली ईएमयू, 64558 हरिद्वार-दिल्ली ईएमयू सहित कई लोकल ट्रेनें निरस्त।
  • 64444, 64447, 64416 और 64441 जैसी लिंक ईएमयू ट्रेनें भी रद्द रखी गई हैं।
  • गाज़ियाबाद-बरेली, गाज़ियाबाद-पलवल और दिल्ली-गाज़ियाबाद सेक्शन की कई ट्रेनों का रूट बदलकर उन्हें शकूरबस्ती (SBB)-नई दिल्ली (NDLS)-सराय रोहिल्ला (DEE) के रास्ते भेजा जा रहा है।

लंबी दूरी की ट्रेनें भी डायवर्ट

  • 12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी को नई दिल्ली-गाज़ियाबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया।
  • 18310 जम्मूतवी-संभलपुर एक्सप्रेस, 12038 सिद्धबली जनशताब्दी, 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और 14042 मसूरी एक्सप्रेस को भी वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा।
  • 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस को नई दिल्ली-सराय रोहिल्ला-डीईई के रास्ते डायवर्ट किया गया।

Advertisement
×