Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Train Cancellation भारी बारिश और बाढ़ से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट

Train Cancellation  जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश के बाद चक्की नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन से रेल यातायात ठप हो गया है। उत्तर रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Train Cancellation  जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश के बाद चक्की नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन से रेल यातायात ठप हो गया है। उत्तर रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। ये आदेश 26 अगस्त 2025 से लागू कर दिए गए हैं।

रद्द की गई ट्रेनें

जम्मू तवी (JAT)–कटरा (SVDK) और पठानकोट कैंट (PTKC)–कंद्रोरी (KNDI) सेक्शन पर ट्रैक पूरी तरह बंद रहने से निम्नलिखित ट्रेनें रद्द की गई हैं।

Advertisement

  • 20434 (SVDK–SFG)
  • 74910 (MTM–PTK)
  • 14610 (SVDK–YNRK)
  • 22402 (MCTM–DEE)
  • 12446 (SVDK–NDLS)
  • 16032 (SVDK–MAS)
  • 22462 (SVDK–NDLS)
  • 14603 (KLK–SVDK)
  • 22461 (NDLS–SVDK)
  • 12497 (PTK–MCTM)
  • 14609 (YNRK–SVDK)
  • 22477 (SVDK–KLK)
  • 18101 (TATA–JAT–BSB)
  • 22478 (SVDK–NDLS)
  • 12445 (NDLS–SVDK)
  • 12444 (SVDK–NDLS)
  • 20433 (SFG–SVDK)
  • 22439 (NDLS–SVDK)

 शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

  • 22317 (SDAH–JAT) – 25 अगस्त को फिरोजपुर/अंबाला (FZR/UMB) तक
  • 22318 (JAT–SDAH) – 27 अगस्त से FZR/UMB से चलेगी
  • 22941 (INDB–MCTM) – 25 अगस्त को FZR/UMB तक
  • 22942 (MCTM–INDB) – 27 अगस्त से FZR/UMB से चलेगी
  • 16031 (MAS–SVDK) – 24 अगस्त को मन्नावाल (MNWL) तक
  • 19416 (SVDK–SBIB) – 26 अगस्त को चुरू (CRWL) तक

उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की ताजा स्थिति अवश्य जांच लें। इसके लिए स्टेशन नोटिस बोर्ड, पीए सिस्टम, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एसएमएस अलर्ट के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। रेलवे ने कहा है कि असुविधा से बचने के लिए यात्री अपनी यात्रा योजना उसी अनुसार बनाएं।

Advertisement
×