ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Train Accident In Jalgaon : पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 6 की मौत

पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने खींच दी चेन
Advertisement

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा)

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

यह दुर्घटना पचोरा स्टेशन के पास घटी, जहां शाम करीब 5 बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए।

इस दौरान सभी सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल' या ‘ब्रेक बाइंडिंग' की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए।

उन्होंने चेन खींच दी और पटरियों पर कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।'' महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और जलगांव के प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं जिसके बाद अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsKarnataka Expresslatest newsPushpak ExpressSix Died in Train AccidentTrain Accident In JalgaonTrain Accident In Maharashtraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज