Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jhajjar Road Accident: झज्जर में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्स की ट्राले ने कुचला, मौत

Jhajjar Road Accident: झज्जर में गुरूवार सुबह एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार ट्राले ने स्कूटी सवार स्टॉफ नर्स को कुचल दिया,जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हादसे के बाद विलाप करते परिजन। हप्र
Advertisement

Jhajjar Road Accident: झज्जर में गुरूवार सुबह एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार ट्राले ने स्कूटी सवार स्टॉफ नर्स को कुचल दिया,जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक स्टॉफ नर्स की पहचान झज्जर के गांव ग्वालीशन की रहने वाली ममता के तौर पर हुई है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार बताया जाता है।

112 डॉयल पर मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा स्थल का मौका-मुआयना किए जाने के बाद मृतक स्टॉफ नर्स के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहुंचे डॉयल नम्बर 112 पर कार्यरत पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद ही वह मौके पर पहुंचे है।

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद लोग व पुलिस। हप्र

उन्होंने बताया कि हादसा झज्जर-ग्वालीशन मार्ग पर रेलवे फाटक के क्रॉस करने के बाद झज्जर की तरफ हुआ। यहां एक ट्राले ने स्कूटी पर जा रही एक स्टॉफ नर्स को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Advertisement

मौके पर मौजूद पुलिस। हप्र

पुलिस कर्मचारी का कहना है कि मृतका की पहचान गांव ग्वालीशन की रहने वाली ममता के तौर पर हुई है। ममता गांव गिरावड़ के एक मैडिकल कॉलेज में बताैर स्टॉफ नर्स काम करती थी। रोज की तरह ममता अपनी स्कूटी पर सवार होकर डयूटी पर जा रही थी। जब उसने यहा रेलवे फाटक को ग्वालीशन मार्ग पर क्रॉस किया तो उसी दौरान तेज गति से आए एक ट्राले ने उसकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना जबरदस्त था कि ममता ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया,वहीं इस बारे में आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ट्राला चालक की पहचान की जा चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement
×