Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

झज्जर के बहादुरगढ़ में KMP एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत, 32 घायल

KMP Expressway accident: बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है । यहां से होकर गुजर रहे केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस- वे पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हादसे में क्षतिग्रस्त कैंटर। हप्र
Advertisement

KMP Expressway accident: बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है । यहां से होकर गुजर रहे केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस- वे पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी में तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 33 घायल हो गए।

मरने वालों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल है। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हादसा केएमपी एक्सप्रेस-वे पर जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के ऊपर हुआ है। घायलों को उपचार के लिए पहले बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया था। जहां आठ को छोड़कर बाकी सभी को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया।

Advertisement

घायलों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अमन नगर से हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित घोड़ा कैमला गांव जा रहे थे। उन्हें पिकअप गाड़ी में बैठकर आ रहे थे। जिसमे करीब 37 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि वे हर साल फसल कटाई के लिए हरियाणा आते हैं। वह अपने गांव से कल हरियाणा के लिए निकले थे।

रात के समय करीब 3:00 बजे जब वे केएमपी एक्सप्रेसवे पर जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर चालक ने पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को एंबुलेंस के जरिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। जहां से आठ घायलों को छोड़कर बाकी सभी को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल और मृतक सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन शुरू की गई। वहीं कैंटर चालक के बारे में भी पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। वहीं मृतकों की पहचान के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।

Advertisement
×