Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Tragic Accident in UP : गाड़ी के शीशे पर गर्दन रख बंदर देख रहा था रेयांश, अचानक घटी ऐसी घटना हो गई मासूम की मौत

पूजा करके घर वापस आते वक्त रास्ते में गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बलिया, 11 मार्च (भाषा)

Tragic Accident in UP : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के चन्दाडीह गांव में कार के दरवाजे के शीशे में गर्दन दब जाने से डेढ़ वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार की शाम को हुई।

Advertisement

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जिले के उभांव थाना क्षेत्र के चकिया गांव के रोशन ठाकुर सपरिवार नई कार की पूजा कराने चन्दाडीह गांव में स्थित मंदिर में गए थे। रोशन के भाई रवि ठाकुर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पूजा करके घर वापस आते वक्त रास्ते में गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था। उनका डेढ़ साल का भतीजा रेयांश गाड़ी के शीशे पर गर्दन रखकर बंदर देख रहा था।

इसी बीच, कार चालू करते समय कार का शीशा अचानक बंद हो गया, जिससे मासूम रेयांश की गर्दन शीशे में दब गई। इस कारण वह अचेत हो गया। आनन फानन में परिजन रेयांश को मऊ ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उभांव थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।

Advertisement
×