Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Traffic restrictions : अंतिम चरण में पहुंची कांवड़ यात्रा, दिल्ली में यातायात प्रतिबंध

शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर कांवड़ियों की भीड़ के प्रबंधन के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक बसों और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर कांवड़ियों की भीड़ के प्रबंधन के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक बसों और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों को बंद सड़कों और वैकल्पिक मार्गों के बारे में सूचित करते हुए एक यातायात परामर्श भी जारी किया।

यातायात पुलिस ने अपने परामर्श में कहा है कि यमुना बाजार क्षेत्र में हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और इससे यातायात प्रभावित हो सकता है। परामर्श में कहा गया है कि रिंग रोड, विशेष रूप से महात्मा गांधी मार्ग, युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड पर जाम की संभावना है। सुचारू यातायात प्रबंधन और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुबह नौ बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक बसों और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। तीस हजारी से शाहदरा तक युधिष्ठिर सेतु पर सभी बस और व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बुलेवार्ड रोड पर आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) कश्मीरी गेट से तीस हज़ारी की ओर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।

Advertisement

परामर्श में कहा गया है कि इस विशिष्ट समय के दौरान लोथियन रोड पर जीपीओ चौक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यातायात के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे, जिनमें बुलेवार्ड रोड पर युधिष्ठिर सेतु के निचले छोर पर स्थित कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर पांच तथा जीपीओ चौक मार्ग शामिल है। मार्ग परिवर्तन का उद्देश्य व्यावसायिक वाहनों को अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों से हटाकर वैकल्पिक मार्गों के जरिए भेजना है।

यातायात पुलिस ने कहा कि हनुमान मंदिर की तरफ से रिंग रोड होते हुए तीस हजारी की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों का मार्ग आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाह्य द्वार से परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये वाहन रिंग रोड, यमुना मार्ग, राज निवास मार्ग, राजपुर रोड, डॉ. कर्णवाल रोड होते हुए लंबा रास्ता तय करेंगे और बर्फ खाना चौक पहुंचेंगे, जहां से वे अपने-अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। परामर्श में कहा गया है कि तीस हजारी की तरफ से आने वाली और युधिष्ठिर सेतु की ओर जाने वाली बस और व्यावसायिक वाहनों का भी मार्ग बदला जाएगा। इन वाहनों का कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर पांच से मार्ग परिवर्तित किया जाएगा और रिंग रोड पर मिलाया जाएगा, जहां से वे बाएं मुड़कर मोनेस्ट्री के पास यू-टर्न लेकर हनुमान मंदिर के आगे रिंग रोड पर आगे बढ़ेंगे। वहां से वे बाहरी रिंग रोड, अक्षरधाम मंदिर और फिर एनएच-24 की ओर बढ़ेंगे।

Advertisement
×