Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Trade Union Strike: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल स्थगित, बताई नई तारीख

Trade Union Strike: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बदले हालात को देखते हुए लिया गया निर्णय
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा की फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 16 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Trade Union Strike: देशभर की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। अब यह हड़ताल 9 जुलाई को की जाएगी। यह जानकारी अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने दी।

लांबा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देश में बने हालात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि 20 मई को देशभर के कर्मचारी और मजदूर अपने-अपने कार्यस्थलों और जिला मुख्यालयों पर विरोध गेट मीटिंग और प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय वीरवार देर शाम आयोजित केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ऑनलाइन बैठक में लिया गया, जिसे बाद में महासंघ की सचिव मंडल की बैठक में अनुमोदित किया गया। इस दौरान पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की गई।

लांबा ने बताया कि यह हड़ताल चार लेबर कोड्स को रद्द करने, पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने, न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये करने, आठवें वेतन आयोग की घोषणा, खाली पदों को भरने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक, नई शिक्षा नीति रद्द करने, बकाया डीए-डीआर जारी करने और पेंशन में सुधार जैसी मांगों को लेकर की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को कर्मचारी वर्ग अपनी आवाज मजबूती से उठाएगा और सरकार को जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चेताया जाएगा।

Advertisement
×