भारत से व्यापार वार्ता जारी, पीएम मोदी से बात को उत्सुक हूं : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों में सुधार का संकेत दिया है। टैरिफ और रूस से तेल की खरीद को लेकर भारत की आलोचना करते आ रहे ट्रंप ने मंगलवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में जो बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए बातचीत जारी है। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।’
उधर, यूरोपीय संघ से 100 प्रतिशत शुल्क लगाने को कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरफ जहां भारत के प्रति नरम रुख दिखाया, वहीं यूरोपीय संघ से भारत और चीन पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का आह्वान किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने एक बैठक में टैरिफ बढ़ाने की बात कही, ताकि रूस पर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए आर्थिक दबाव बढ़ाया जा सके।
अमेरिकी बाजार में पहुंच के लिए ‘बेताब’ है भारत : नवारो
व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि भारत, अमेरिकी बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए ‘बेताब' है। पिछले कुछ सप्ताह में भारत के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे नवारो ने ‘एक्स' पर कहा, ‘भारत को अमेरिकी बाजारों तक पहुंच की सख्त जरूरत है और वह अमेरिकी नौकरियां छीनता रहेगा।' ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने अपने पिछले आरोपों को भी दोहराया कि भारत, रूस की युद्ध मशीनरी को ईंधन दे रहा है।
‘अमेरिका स्वाभाविक साझेदार’
ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से प्रतिक्रिया व्यक्त की और विश्वास जताया कि वार्ता दोनों देशों के बीच साझेदारी की असीम संभावनाओं को तलाशने का मार्ग प्रशस्त करेगी। मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका घनिष्ठ मित्र एवं स्वाभाविक साझेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे।’ इस बीच, बुधवार को शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 324 अंक चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी 104 अंक के लाभ में रहा।
कांग्रेस ने किया कटाक्ष अमेरिका को भारत का स्वाभाविक साझेदार बताए जाने को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘क्या यह साझेदारी इतनी स्वाभाविक है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 35 से अधिक मौकों पर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करके 10 मई की शाम को भारत-पाकिस्तान युद्धविराम कराया?’