अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता फिर से पटरी पर लौटती दिख रही है। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर मंगलवार को यहां दिनभर बातचीत का दौर चला और वाणिज्य मंत्रालय ने सकारात्मक एवं दूरदर्शी करार दिया। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के प्रयासों को तेज करने पर सहमति जताई।
भारतीय पक्ष का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने किया, जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) ब्रेंडन लिंच ने किया। लिंच इस बातचीत में हिस्सा लेने के लिए सोमवार शाम नयी दिल्ली पहुंचे थे। दोनों पक्षों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते से जुड़े पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। मंत्रालय ने कहा कि बातचीत रचनात्मक रही और आगे के लिए ठोस आधार तैयार हुआ है।
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। टैरिफ संबंधी तनाव के चलते अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाली छठे दौर की वार्ता स्थगित हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय उत्पादों पर अगस्त में 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिए जाने के बाद व्यापार समझौता अधर में लटक गया था। हालांकि, पिछले हफ्ते ट्रंप के सकारात्मक बयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुकूल रुख ने इस गतिरोध को दूर करने के लिए माहौल तैयार करने का काम किया।
वार्ता बहाली की उम्मीद में चमका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा
मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स करीब 595 अंक चढ़ गया जबकि एनएसई निफ्टी में 170 अंक की बढ़त दर्ज की गई। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत का सिलसिला फिर से शुरू होने से बाजार ने तेजी दिखाई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 594.95 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,380.69 अंक पर बंद हुआ। बाजार में रौनक लौटने के पीछे का कारण भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर फिर से बातचीत का सिलसिला शुरू होना रहा।