Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

TP Madhavan passes away: मलयालम अभिनेता टी. पी. माधवन का निधन, 600 से अधिक फिल्मों में किया था काम

1975 में माधवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टी. पी. माधवन की फाइल फोटो। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट All India Radio News Trivandrum @airnews_tvm
Advertisement

कोल्लम (केरल), नौ अक्टूबर (भाषा)

TP Madhavan passes away: प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता टी. पी. माधवन का बुधवार को 88 वर्ष की उम्र में यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

विभिन्न बीमारियों से ग्रसित माधवन अपना उपचार करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती थे और आज उन्होंने अंतिम श्वांस ली। वह पिछले आठ वर्षों से पठानपुरम स्थित गांधी भवन में रह रहे थे।

माधवन ने 40 वर्ष की आयु के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और 600 से अधिक मलयालम फिल्मों में काम किया। वह मलयालम फिल्म अभिनेता संघ (एमएमएमए) के प्रथम महासचिव थे।

अभिनेता मधु द्वारा 1975 में पहला ब्रेक दिए जाने पर माधवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। वह तिरुवनंतपुरम में एक लॉज में रहे, इसके बाद एक धारावाहिक के निर्देशक उन्हें गांधी भवन में ले गए।

बाद में उन्होंने धारावाहिकों और फिल्मों में कुछ भूमिकाएं निभाईं। पिछले कुछ वर्षों से माधवन उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने माधवन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि माधवन एक प्रतिभाशाली अभिनेता थे जिन्होंने 600 से अधिक फिल्मों में विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए।

Advertisement
×