ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केरल में मूसलाधार बारिश से नुकसान; आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी

भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ और खंभे उखड़े, बिजली आपूर्ति ठप
तिरुवनंतपुरम में खराब मौसम के कारण सुनसान कोवलम समुद्र तट पर लहरों के टकराने के बीच घूम रहा व्यक्ति। एजेंसी
Advertisement
तिरुवनंतपुरम, 29 मई (एजेंसी)केरल में इस बार मानसून के 8 दिन पहले 24 मई को दस्तक देने के बाद हो रही मूसलाधार बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को 8 जिलों पत्तनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘रेड अलर्ट' और शेष के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा तीन जिलों इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड के लिए भी ‘रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने मजबूत निम्न दबाव के कारण राज्य के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।

Advertisement

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि राज्य की नदियों पत्तनमथिट्टा में मणिमाला और अचनकोविल, कोट्टायम में मीनाचिल, कोझिकोड में कोरापुझा और वायनाड जिले में कबानी में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। केएसडीएमए ने तटों के करीब रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

राज्य में मानसून के मौसम में हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई पेड़ और खंभे उखड़ गए हैं जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वायनाड जिले सहित राज्य के कई हिस्सों में सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news