Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Too Much With Kajol-Twinkle : हंसी, दिलचस्प कहानियां और सितारों की बातें... नया टॉक शो लेकर आ रही हैं काजोल-ट्विंकल

प्राइम वीडियो ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ नया ‘टॉक शो' शुरू करने की घोषणा की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Too Much With Kajol and Twinkle : प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपने आगामी टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की घोषणा की। इसमें अभिनेत्री काजोल और अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना मेजबान की भूमिका में होंगी।

बनिजय एशिया द्वारा परिकल्पित और निर्मित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों की अतिथि सूची को शामिल करने का वादा किया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' एक साहसिक, शानदार एवं बेबाक ‘टॉक शो' होगा और इसकी मेजबान इसे विशेष अंदाज में पेश करेंगी।''

Advertisement

प्राइम वीडियो, इंडिया के निर्देशक निखिल मधोक ने कहा, ‘‘हमें ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह अपनी तरह का पहला ‘टॉक शो' है, जिसकी मेजबानी भारतीय मनोरंजन जगत की दो सबसे शानदार हस्तियां करेंगी और यह कार्यक्रम इस शैली को नया आयाम देगा।''

बनिजय एशिया की मुख्य विकास अधिकारी मृणालिनी जैन ने कहा, ‘‘मूल रूप से, यह काजोल और ट्विंकल के तेज़-तर्रार व्यक्तित्व की प्रस्तुति होगी- विशिष्ट, निडर और ताजगी से भरपूर।''

Advertisement
×