मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Toddler Raped and murdered: त्रिपुरा के पानीसागर क्षेत्र में 14 महीने की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या

Toddler Raped and murdered: उत्तरी त्रिपुरा के पानीसागर क्षेत्र में 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिहाड़ी मजदूर है और...
Advertisement

Toddler Raped and murdered: उत्तरी त्रिपुरा के पानीसागर क्षेत्र में 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी दिहाड़ी मजदूर है और उसे असम के नीलांबाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पानीसागर थाने के प्रभारी सुमंता भट्टाचार्य ने बताया कि शनिवार को बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई और बाद में उसकी हत्या कर शव को धान के खेत में दफना दिया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी बच्ची को उसकी मां से यह कहकर ले गया था कि वह उसे बाहर घुमाने ले जा रहा है। भट्टाचार्य ने कहा, “जब तीन घंटे बीत जाने के बाद भी वह बच्ची को लेकर नहीं लौटा तो माता-पिता चिंतित हो गए। जैसे ही यह खबर फैली, सैकड़ों ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी।”

उन्होंने बताया, “बाद में बच्ची का शव धान के खेत में दफन मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Child AbuseChild raped and murderedCrime against womenHindi NewsToddler Raped and murderedtripura newsत्रिपुरा समाचारबच्चा की दुष्कर्म के बाद हत्याबच्ची से कुकृत्यमहिलाओं के खिलाफ अपराधहिंदी समाचार
Show comments