मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आज मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना होगी पवित्र छड़ी

मणिमहेश डल झील यात्रा के लिए पवित्र शिव छड़ी रविवार यानी 24 अगस्त को पूजा के बाद रवाना होगी। शनिवार को दशनाम जूना अखाड़ा के महंत यतिंद्र गिरि ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का पहला पड़ाव...
Advertisement

मणिमहेश डल झील यात्रा के लिए पवित्र शिव छड़ी रविवार यानी 24 अगस्त को पूजा के बाद रवाना होगी। शनिवार को दशनाम जूना अखाड़ा के महंत यतिंद्र गिरि ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का पहला पड़ाव 24 अगस्त को जुलाहकड़ी में रहेगी। 25 अगस्त को मैहला-राख पवित्र छड़ी शोभायात्रा राख के लिए प्रस्थान करेगी। 25 को दुर्गेठी में रात्रि पड़ाव होगा। 26 को यात्रा भरमौर के लिए प्रस्थान करेगी। 27 को चौरासी मंदिर भरमौर में रात्रि ठहराव होगा। 28 को हड़सर के लिए प्रस्थान करेगी और 29 को यहीं पड़ाव होगा। 30 अगस्त को हड़सर से धंछौ के लिए रवाना होगी। 30 को मणिमहेश डल झील आखिरी पड़ाव की और बढ़ेगी। जहां पूर्ण रात्रि सफर करने बाद पवित्र छड़ी 31 अगस्त को राधाष्टमी के दिन सुबह चार बजे परवी में शामिल होकर डल झील को तोड़ भक्तों के शाही स्नान के द्वार खोलेगी।

Advertisement
Advertisement