मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूलों के 100 गज दायरे में तंबाकू-गुटखा पूरी तरह बैन, विद्यालय शिक्षा विभाग ने जिलों को दिए सख्त आदेश

उल्लंघन पर तुरंत पुलिस कार्रवाई के निर्देश
Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि किसी भी स्कूल के 100 गज दायरे में तंबाकू, गुटखा और नशीले पदार्थों की बिक्री या खरीद सख्त मना है।

शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, बीईओ, बीआरसी, प्रिंसिपल व हेडमास्टर को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाएं।

Advertisement

आदेश में कहा गया है कि यदि कहीं भी ऐसी गतिविधि पाई जाती है तो संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल सूचना देकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह कदम जिला फतेहाबाद से प्राप्त शिकायत के बाद उठाया गया है, जहां स्कूलों के नजदीक तंबाकू पदार्थों की बिक्री पाई गई थी।

ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पूरे प्रदेश में रोकथाम की कवायद तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार का कहना है कि बच्चों और युवाओं को नशे से बचाने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है। सभी संबंधित अधिकारी इसकी सख्ती से निगरानी करें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Directorate of School EducationHaryana Education Newsharyana newsHindi Newslatest newstobaccoदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments