निलंबित डीआईजी भुल्लर पर कसा शिकंजा
तीन पन्नों की एफआईआर के अनुसार, भुल्लर और उनके परिवार के सदस्यों की लुधियाना में लगभग 55 एकड़ कृषि भूमि, 20 व्यावसायिक संपत्तियां और पंजाब तथा विदेश में लगभग 50 अन्य संपत्तियां हैं। उनके पास कई ऑडी और मर्सिडीज कारें, 26 लग्जरी घड़ियां, 2.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण, महंगा घरेलू सामान और 7.5 करोड़ रुपये नकद भी हैं। जबकि उनकी घोषित वार्षिक आय 32 लाख रुपये थी।
उधर, सीबीआई ने पटियाला और लुधियाना में भुल्लर से जुड़े ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान 20.5 लाख रुपये नकद, डिजिटल उपकरण और 50 से ज्यादा संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गये।
सीबीआई हिरासत में भुल्लर और बिचौलिये कृष्नु शारदा से रोजाना पूछताछ की जा रही है। जांचकर्ताओं ने कहा कि भुल्लर के फोन से रिकवर किए गये डेटा ने न्यायिक आदेशों को प्रभावित करने के प्रयासों और मासिक भुगतान के एक पैटर्न का खुलासा किया है। चैट, कॉल रिकॉर्ड और फॉरेंसिक डेटा कथित तौर पर कई लोगों से जुड़े कोडेड संदेशों और लेन-देन का खुलासा करते हैं।
---
कई अफसरों, नेताओं से जुड़े तार :
अधिकारियों के अनुसार, कृष्नु शारदा से बरामद डायरी व डिजिटल साक्ष्याें ने भानुमती का पिटारा खोल दिया है और 24 से ज्यादा वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ कई राजनीतिक सहयोगियों और व्यापारियों से संबंधों का खुलासा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि जांच अब नौकरशाहों, राजनेताओं और निजी लाभार्थियों से जुड़े बड़े नेटवर्क की पहचान करने की ओर बढ़ रही है। एक सूत्र ने कहा, ‘यह अब दो व्यक्तियों का मामला नहीं रह गया।’
