एक सितंबर को धर्मशाला लौटेंगे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, दिल्ली में दो दिन रुककर करवाएंगे स्वास्थ्य जांच
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा लगभग डेढ़ महीने लद्दाख में बिताने के बाद एक सितंबर को धर्मशाला लौटेंगे। उनका निवास चुंगलाखंग मठ, मैक्लोडगंज में है। हालांकि, यदि मौसम अनुकूल न रहा तो वापसी की तारीख में एक-दो दिन की देरी हो सकती है। दलाई लामा गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और यहां वे दो दिन रुककर स्वास्थ्य जांच करवाएंगे।
इसके बाद वे धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। दलाई लामा ने 6 जुलाई को धर्मशाला में अपना जन्मदिन मनाने के बाद 12 जुलाई को लद्दाख का रुख किया था। इस दौरान उन्होंने जंस्कार, जांस्कर मठ, कर्गोन मेगा समर संगोष्ठी सहित कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और 21,000 से अधिक अनुयायियों को प्रवचन दिए।
उन्होंने लेह में नए जोखांग मंदिर का शिलान्यास किया। धर्म केंद्र चोगलामसर में आशीर्वाद दिया और 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उनकी अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति 24 अगस्त को अबी-स्पांग स्पिटुक में एक विशेष भोज के दौरान रही। धर्मशाला लौटने के बाद, दलाई लामा 10 और 20 सितंबर को मैक्लोडगंज में विशेष प्रार्थना सभाएं करेंगे, जिसमें वे व्यक्तिगत रूप से उपदेश देंगे।
स्थानीय होटल, रेस्तरां और टैक्सी व्यवसायियों को उम्मीद है कि उनकी वापसी से पर्यटन गतिविधियों में तेजी आएगी। इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने क्षतिग्रस्त मैक्लोडगंज रोड का निरीक्षण किया है और दलाइ लामा की सुगम यात्रा के लिए अस्थायी मरम्मत कार्य शुरू किए गए हैं।