नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 23 मई (एजेंसियां/ट्रिन्यू)
दिल्ली समेत उत्तर भारत में सोमवार की सुबह आंधी और बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इस बारिश से पारी करीब 11 डिग्री नीचे चला गया है। कई जगह यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं हवाई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए और सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर आईटीओ, डीएनडी और एम्स के पास विभिन्न जगहों पर यातायात जाम की सूचना मिली।

मौसम विभाग के मुताबिक, यह इस मौसम की पहली मध्यम-तीव्रता वाली आंधी थी। गर्मी की शुरुआत एक मार्च से मानी जाती है। मौसम विभाग ने कहा, ‘‘आम तौर पर मार्च और मई के बीच 12 से 14 दिनों तक गरज के साथ बारिश होती है। लेकिन इस मौसम में केवल 4 से 5 बार गरज के साथ बारिश हुई और वह भी ज्यादातर शुष्क रही।” गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश के कारण सोमवार को तापमान में खासी गिरावट आयी।

हरियाणा के जगाधरी में पोपलर और आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में कहीं कहीं ओले पड़ने की संभावना है।