ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लश्कर के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी...
Advertisement

श्रीनगर (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकवादी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा इलाके का निवासी कुट्टे संगठन का शीर्ष कमांडर था। उन्होंने बताया कि कुट्टे कई आतंकवादी घटनाओं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था जिसमें 18 मई 2024 को हीरपोरा में भाजपा नेता और सरपंच की हत्या भी शामिल है। मुठभेड़ में मारा गया शोपियां के वांडूना मेलहोरा इलाके का निवासी शफी अक्तूबर 2024 में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। वह 18 अक्तूबर 2024 को शोपियां के वाची में प्रवासी मजदूर की हत्या में संलिप्त था।

Advertisement

Advertisement