1981 के देहुली जनसंहार में तीन को सजा ए मौत
मैनपुरी (एजेंसी) : मैनपुरी जिले की एक विशेष अदालत ने 1981 के देहुली जनसंहार मामले में तीन लोगों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई। सरकारी वकील के मुताबिक 18 नवंबर, 1981 को इस जनसंहार में छह महीने और दो...
Advertisement
मैनपुरी (एजेंसी) : मैनपुरी जिले की एक विशेष अदालत ने 1981 के देहुली जनसंहार मामले में तीन लोगों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई। सरकारी वकील के मुताबिक 18 नवंबर, 1981 को इस जनसंहार में छह महीने और दो साल की उम्र के दो बच्चों समेत 24 दलितों की डकैतों के एक गिरोह ने हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि विशेष न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने कप्तान सिंह (60), रामपाल (60) और राम सेवक (70) को दोषी ठहराते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई। मामले के मुताबिक 18 नवंबर 1981 की शाम को पुलिस की वर्दी पहने 17 डकैतों ने यह बर्बरता की। चार दशकों से अधिक समय तक चले मुकदमे की प्रक्रिया के दौरान 14 आरोपियों की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement
×

