रूसी हमले में यूक्रेन में तीन लोगों की मौत, कई घायल
कीव, 12 जून (एजेंसी)
रूसी सेना द्वारा ड्रोन एवं अन्य हथियारों से यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र पर किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 63 ड्रोन एवं अन्य हथियारों से हमला किया। इसने कहा कि वायु रक्षा प्रणाली ने 28 ड्रोन नष्ट कर दिए जबकि 21 अन्य को रोक लिया गया। खारकीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रात भर हुए रूसी ड्रोन हमलों में चार बच्चों सहित 15 लोग घायल हो गए। खारकीव शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि रूसी ड्रोन ने आवासीय जिलों, शैक्षिक सुविधाओं और अन्य नागरिक बुनियादी अवसंरचना को निशाना बनाया।
रूसी सेना ने हाल के दिनों में ड्रोन और मिसाइल से कई बार हमले किए हैं, सोमवार को लगभग 500 ड्रोन हमले और मंगलवार की रात भर में 315 ड्रोन तथा सात मिसाइल हमले हुए थे।