Advertisement
अपनी मां का शव जयपुर से जींद के गांव भागखेड़ा ले जा रहे एक बेटे समेत तीन लोगों की शुक्रवार सुबह नेशनल हाइवे-152डी पर भीषण हादसे में मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। महम के गांव खरकड़ा के पास उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
बताया जा रहा है कि गांव भागखेड़ा की रहने वाली जोगिंदर राजस्थान पुलिस में नौकरी करती थीं। अचानक उनकी मौत हो गई। परिजन जयपुर से उनका शव लेकर गांव भागखेड़ा लौट रहे थे। हादसे में जोगिंदर के 24 वर्षीय बेटे कीरत, बहन कृष्णा (61) और सोनीपत के गांव जागसी के रहने वाले 27 वर्षीय सचिन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गांव जागसी निवासी कविता को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×