श्रीनगर, 26 अप्रैल (एजेंसी)
पहलगाम में हुए हमले के बाद कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में शुक्रवार रात तीन आतंकवादियों के घर जमींदोज कर दिए गए। अनंतनाग जिले में 175 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य जिलों में भी सैकड़ों ओवरग्राउंड वर्कर्स और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा जिले के मुरान इलाके में अहसान उल हक शेख के घर को जमींदोज कर दिया गया। पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण के बाद उसने हाल ही में घाटी में घुसपैठ की थी। वहीं, शोपियां जिले के चोटीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह की कार्रवाई में कुलगाम जिले के मतलहामा इलाके में जाकिर अहमद गनी के घर को भी रात में गिरा दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, वह 2023 से सक्रिय है और आतंकवाद संबंधी कई गतिविधियों में संलिप्तता के कारण निगरानी में है।
इससे पहले, बृहस्पतिवार रात अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादी आदिल थोकर और पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादी आसिफ शेख के घर विस्फोट से ध्वस्त हो गये थे। अधिकारियों ने बताया कि थोकर पहलगाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जबकि अासिफ शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है।
एलओसी पर पाक की तरफ से फिर फायरिंग :
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और भारतीय सैनिकों ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगातार दूसरी रात गोलीबारी हुई।
कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जिले के सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से पांच एके-47 राइफलें, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, एके-47 के 660 राउंड, एक पिस्तौल का एक राउंड और एम4 के 50 राउंड बरामद हुए।