चंबा में गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत व दो घायल
                    यहां के बैरागढ़-देवीकोठी टेपा मार्ग पर बृहस्पतिवार सायंकाल कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार निजी कार चालक राजेंद्र कुमार सहित चुराह निवासी अन्य चार लोग तीसा की ओर...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        यहां के बैरागढ़-देवीकोठी टेपा मार्ग पर बृहस्पतिवार सायंकाल कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार निजी कार चालक राजेंद्र कुमार सहित चुराह निवासी अन्य चार लोग तीसा की ओर जा रहे थे तो टेपा नाले के समीप कार असंतुलित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों से सूचना मिलते ही पुलिस व रोगी वाहन सेवा दल ने मौके पर पहुंच राहत-बचाव कार्य आरंभ कर दिया। पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि तीसा-टेपा नाले मार्ग पर कार दुर्घटना का मामला तीसा थाना में दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            