मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुरथल के ढाबे से जन्मदिन पार्टी कर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत

हरेंद्र रापड़िया/हप्र सोनीपत, 4 जुलाई (हप्र) मुरथल के ढाबे से खाना खाकर लौट रहे 4 दोस्तों की स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे पर सेक्टर-7 फ्लाईओवर के निकट डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी ने चार पलटी मारी और उसमें आग...
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र

सोनीपत, 4 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मुरथल के ढाबे से खाना खाकर लौट रहे 4 दोस्तों की स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे पर सेक्टर-7 फ्लाईओवर के निकट डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी ने चार पलटी मारी और उसमें आग लग गई। हादसे में एक युवक स्कॉर्पियो में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दो अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई। चौथा युवक विशाल गंभीर रूप से घायल है और कुंडली के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव सिरसली निवासी सचिन (23), गांव बिनौली निवासी आदित्य (22) और प्रिंस (23) के रूप में हुई है। गाड़ी धू-धू कर जल गई।

पुलिस के अनुसार, प्रिंस का जन्मदिन था। उसने अपने दोस्तों आदित्य, विशाल और सचिन को मुरथल के ढाबे पर पार्टी के लिए बुलाया। विशाल स्कॉर्पियो लेकर आया और चारों दोस्त खाना खाने के लिए मुरथल के ढाबे पर पहुंचे।

जब वे लौट रहे थे तो बृहस्पतिवार रात करीब 12.15 बजे एनचएच-44 पर सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। आदित्य गाड़ी में ही जिंदा जल गया। प्रिंस की भी कुछ समय बाद मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन को जिला नागरिक अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

तीनों युवकों के घर छाया मातम

प्रिंस ने फॉर्मासिस्ट का कोर्स किया था। ढाई साल पहले प्रिंस की शादी हुई थी और उसका एक साल का बेटा है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सचिन की बागपत में हार्डवेयर की दुकान है। छोटे बेटे की मौत पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आदित्य कालेज में पढ़ रहा था। विशाल मोबाइल की दुकान चलाता है। स्कॉर्पियो उसी की थी और वही उसे चला रहा था। हादसे के बाद तीनों युवकों के घर में मातम छाया हुआ है।

Advertisement