Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत

टी20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान, दोहा में शांति वार्ता

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में शुक्रवार रात पाकिस्तान के हवाई हमलाें में तीन अफगान क्रिकेटरों समेत आठ लोग मारे गये। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा कराया गया कायरतापूर्ण हमला करार दिया और उसके साथ नवंबर में होने वाली त्रिकोणीय टी20 शृंखला से नाम वापस लेने का ऐलान किया।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक बयान में कहा कि उरगुन जिले में एक नागरिक सभा को निशाना बनाकर किए गए हमलों में उसके खिलाड़ी कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून के साथ-साथ पांच अन्य निवासी मारे गये। हमले में सात अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रांतीय राजधानी शाराना में एक दोस्ताना मैच खेलकर उरगुन लौटे थे, उसी दौरान हवाई हमला हुआ। एसीबी ने कहा कि यह घटना अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है।

Advertisement

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमाल जिलों में हवाई हमले किये। इसके चलते दोनों देशों के बीच अस्थायी युद्धविराम समझौता टूटने और दोहा में चल रहे शांति प्रयासों के पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया। अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने वार्ता से पहले एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याक़ूब मुजाहिद के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी पक्ष से बातचीत करने के लिए दोहा गया है।

Advertisement

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अगर उन्हें दोनों देशों के बीच संघर्ष हल कराने की जरूरत पड़ी, तो यह उनके लिए ‘आसान’ बात होगी।

Advertisement
×