मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेडिकल छात्रा से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजे

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को रविवार को एक अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार और आपराधिक...
Advertisement
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को रविवार को एक अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं। अभियोजन पक्ष के वकील ने कथित अपराध में संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पूछताछ के लिए उनकी पुलिस हिरासत का अनुरोध किया। ओडिशा की रहने वाली मेडिकल छात्रा के साथ शुक्रवार रात पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर कथित तौर पर गैंगरेप हुआ था। वह एक दोस्त के साथ रात का खाना खाने गई थी। छात्रा के माता-पिता ने यहां न्यू टाउनशिप पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments