कोयंबटूर में 20 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली
कोयंबटूर पुलिस ने शहर के उपनगर में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त सरवणा सुंदर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी गुना, करुप्पसामी और कार्तिक उर्फ कलीश्वरन पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश में घायल हो गए। तीनों को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोयंबटूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ।
घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब पीड़िता अपने मित्र के साथ कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मौजूद थी। तभी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और दोनों पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त को बुरी तरह पीटा और छात्रा का अपहरण कर लिया। बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। होश में आने के बाद पीड़िता के मित्र ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ।
राजनीतिक नेताओं ने जताई नाराजगी
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाति श्रीनिवासन ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “यह इलाका पुलिस के अनुसार ‘दूरस्थ क्षेत्र’ नहीं है, बल्कि यह शहर का हिस्सा है जहां आवासीय कॉलोनियां पास में ही हैं। दुर्भाग्य से यह जगह असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का केंद्र बन चुकी है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने चाहिए।”
वहीं, तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के महासचिव आधव अर्जुना ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “कोयंबटूर में कॉलेज की छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की खबर बेहद चौंकाने वाली है। महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थान सुरक्षित होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।”
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “रविवार रात कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास तीन लोगों ने शराब के नशे में छात्रा के दोस्त पर हमला कर उसे बेहोश कर दिया और छात्रा का अपहरण कर लिया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता को पुलिस ने उसके दोस्त के होश में आने के बाद बचाया।”
पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
