Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

थ्रेड्स : ट्विटर ने मेटा को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

न्यूयॉर्क, 7 जुलाई (भाषा)माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर ने फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा के लिखित संदेश पर आधारित नये एप थ्रेड्स को लेकर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। सेमाफोर के पास उपलब्ध एक पत्र...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
FILE PHOTO: Facebook's new rebrand logo Meta is seen on smartpone in front of displayed logo of Facebook, Messenger, Intagram, Whatsapp and Oculus in this illustration picture taken October 28, 2021. REUTERS/Dado Ruvic/Illustration/File Photo
Advertisement
न्यूयॉर्क, 7 जुलाई (भाषा)माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर ने फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा के लिखित संदेश पर आधारित नये एप थ्रेड्स को लेकर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। सेमाफोर के पास उपलब्ध एक पत्र के मुताबिक, ट्विटर के एक वकील ने मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को लिखे पत्र में ट्विटर के कारोबारी रहस्यों का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने और बौद्धिक संपदा अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। ट्विटर का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील एलेक्स स्पिरो ने बुधवार को लिखे इस पत्र में कहा है कि मेटा ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखते हुए थ्रेड्स के रूप में एक 'नकलची' एप बनाया है। स्पिरो ने कहा कि इस मामले में ट्विटर अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को लागू करने का इरादा रखती है। अन्याय से राहत पाने के लिए कंपनी दीवानी उपायों का इस्तेमाल करेगी। ट्विटर ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र को एक 'औपचारिक नोटिस' बताते हुए कहा है कि संभावित कानूनी विवाद में यह प्रासंगिक दस्तावेज होगा। मेटा ने बुधवार रात को संदेश आधारित एप थ्रेड्स को पेश किया था और कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया। इस एप का विकास मेटा की इंस्टाग्राम टीम ने किया है और इसे ट्विटर की बादशाहत को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। ट्विटर की धमकी पर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, 'थ्रेड्स के विकास से जुड़ी हुई टीम का कोई भी सदस्य ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है। यह दावा सही नहीं है।'

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×