Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, और चिंटू ने लिखा... यही आलस्य है
Jokes: टीचर ने बच्चों को चार पन्नों का निबंध लिखने को दिया। टॉपिक था आलस्य क्या है? चिंटू ने तीन पन्ने छोड़ कर चौथे पन्ने की अंतिम लाइन में लिखा ....यही आलस्य है... ------- पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन...
Advertisement
Jokes:
टीचर ने बच्चों को चार पन्नों का निबंध लिखने को दिया।
Advertisement
टॉपिक था आलस्य क्या है?
चिंटू ने तीन पन्ने छोड़ कर चौथे पन्ने की अंतिम लाइन में लिखा ....यही आलस्य है...
-------
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...
बॉम्बे मेल- पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना...
-----------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement
×