Thinking of You... सिद्धार्थ शुक्ला के लिए था शेफाली जरीवाला का X पर आखिरी पोस्ट
चंडीगढ़, 28 जून (वेब डेस्क)
Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल फेम मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शेफाली को उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनके पति पराग त्यागी द्वारा भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रात करीब 11:15 बजे मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद खबर के बीच सोशल मीडिया पर शेफाली का आखिरी पोस्ट एक बार फिर लोगों की नज़रों में आ गया है। उन्होंने X पर अंतिम पोस्ट में लिखा था Thinking of you today mere dost sidharth_shukla (आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला)। हालांकि यह पोस्ट 2 सितंबर 2024 की है।
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली बिग बॉस में एक साथ हिस्सा ले चुके हैं। शुक्ला का वर्ष 2021 में निधन हो चुका है। ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने के दौरान शेफाली ने खुलासा किया था कि एक समय वह सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। शो के दौरान ही उन्होंने यह भी बताया था कि उस वक्त वह शादीशुदा थीं और सिद्धार्थ से उनका अतीत का रिश्ता पूरी तरह खत्म हो चुका था।
निजी जीवन और करियर
शेफाली ने साल 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने से सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्होंने मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की, लेकिन यह रिश्ता 2009 में खत्म हो गया। उसी दौरान उनकी मुलाकात अभिनेता पराग त्यागी से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर उन्होंने साल 2014 में शादी कर ली। इससे पहले, शेफाली और पराग ने साथ में ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया था और दर्शकों के बीच अपनी शानदार केमिस्ट्री से खूब तारीफें बटोरी थीं।
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
शेफाली की आकस्मिक मृत्यु पर कई कलाकारों और साथियों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया। मीका सिंह ने कहा, "मैं बहुत सदमे में हूं... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं... आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा।"
काम्या पंजाबी ने लिखा, "मैं यह खबर सुनकर सदमे में हूं... मेरा दिल टूट गया है।" अली गोनी ने पोस्ट किया, "आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली।"