Thermal Power Project : PM मोदी ने बक्सर ताप बिजली परियोजना की पहली इकाई का किया उद्घाटन, जानें इसकी कुल लागत
परियोजना की आधारशिला मोदी ने 9 मार्च, 2019 को रखी थी
Advertisement
Thermal Power Project : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में एसजेवीएन की ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई का उद्घाटन किया। इस परियोजना की कुल लागत 13,756.56 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने 1,320 मेगावाट की बक्सर ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट की पहली इकाई का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस परियोजना का कार्यान्वयन चौसा में इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। परियोजना की आधारशिला मोदी ने 9 मार्च, 2019 को रखी थी।
Advertisement
परियोजना से सालाना 982.87 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी, जिसमें से 85 प्रतिशत बिजली दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते के तहत बिहार को आवंटित की गई है।
Advertisement