मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विवाह समारोह में वाद्य यंत्र पर नाचते समय हुई कहासुनी, दूल्हे के चाचा की गांव में पीट-पीट कर की हत्या

अटेली पुलिस ने आधा दर्जन पर किया मामला दर्ज, अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, हमलावर मृतक के परिवार से ही है
Advertisement

मंडी अटेली ,7 दिसंबर(निस)

विवाह समारोह में वाद्य यंत्र पर नाचते समय हुए झगड़े के बाद समीपवर्ती अटेली थाने के गांव राता कला में एक दूल्हे के चाचा की हत्या हो गई। हत्या के बाद घर में खुशियों की जगह मातम छा गया।

Advertisement

अटेली पुलिस ने मृतक के पुत्र की बयान पर 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक व्यक्ति राता कला निवासी 52 वर्षीय इंद्रजीत दूल्हे के चाचा थे । हमलावर मृतक के चाचा के परिवार के ही है।

मृतक के पुत्र प्रशांत ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि शुक्रवार को उसके ताऊ के लडक़े की बारात में कलवाड़ी गए थे। उसके साथ उसका भाई निकेश व उसके पिताजी इंद्रजीत तथा सोनू, पंकज एक साथ गाड़ी में गए थे। बारात में वाद्य यंत्र पर नाचते समय उसके पिता के साथ नवीन व अमरीत के साथ कहां सुनी हो गई थी।

उसके बाद हम सभी करीब रात्रि को 11 बजकर 20 मिनट पर अपने घर लिए आ रहे थे। अचानक वह हमारे गांव राता के समीप गढ़ी रोड़ पहुंचे, तब सामने से एक गाड़ी नवीन गाड़ी चला कर आ रहा था। उसके साथ-साथ एक गाड़ी और आ रही थी जिसको तथा अनुप चला रहा था। उन गाडिय़ों में अमरीत, अभिषेक, अमित, देवेन्द्र उतरे तथा उनकी गाड़ी रूकवाकर अपने हाथ में लाएं हुए लाठी डंडों से उसके पिताजी इंद्रजीत व उसके भाई निकेश तथा उसके साथ पीटाई करते समय उसके भाई के सर पर चोट लगने से खून आ गया था।

तभी उसके पिताजी के लाठी डंडों से बुरी तरह से पीट दिया था। उसका पिताजी बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। उस समय उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गये। उसके बाद उसके पिताजी को उपचार के लिए अटेली अस्पताल लाया गया। वहां तैनात डॉक्टरों ने उसके पिताजी को मृत घोषित कर दिया जबकि भाई को हायर सेंटर रेफर किया हुआ है। हमारे साथ मारपीट करने से पूर्व हमलावर सभी उनके घर पर जाकर उनके मकान के शीशे तोडक़र घर का सामान बाहर फेंक दिया तथा उसकी माताजी के साथ मार-पीटाई की तथा उसको भी जान से मारने की धमकी दी है।

अटेली पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर अमरीत, अभिषेक, अमित, देवेन्द्र, नवीन व अनुप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 3 टीमें गठित कर दी है, जल्द ही आरोपियों को कानून के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Ateli policeCrime NewsDainik Tribune newslatest newswedding ceremony