‘भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को तत्काल कोई खतरा नहीं’
सुप्रीम कोर्ट को बृहस्पतिवार को सूचित किया गया कि यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को ‘तत्काल कोई खतरा नहीं’ है। इसके बाद न्यायालय ने मामले को आठ सप्ताह बाद सुनवाई...
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट को बृहस्पतिवार को सूचित किया गया कि यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को ‘तत्काल कोई खतरा नहीं’ है। इसके बाद न्यायालय ने मामले को आठ सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। प्रिया को कानूनी सहयोग दे रहे याचिकाकर्ता संगठन ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ के वकील ने जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ से मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया। शीर्ष अदालत उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें केंद्र को केरल के पलक्कड़ की 38 वर्षीय नर्स को बचाने के लिए राजनयिक माध्यमों का उपयोग करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। निमिषा प्रिया को 2017 में अपने यमनी कारोबारी साथी की हत्या का दोषी ठहराया गया था।
Advertisement
Advertisement
×