Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिलकुल Sidhu Moosewala की तरह दिखता है छोटा भाई, पिता ने तस्वीर डाली तो फैंस बोले- 'कार्बन कॉपी' 

लगभग 9 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का चेहरा पहली बार सामने आया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
परिवार द्वारा इंस्टाग्राम पर डाली गई तस्वीर।
Advertisement

चंडीगढ़, 8 नवंबर (ट्रिन्यू)

Sidhu Moosewala's Brother: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार में इस साल मार्च में एक नए सदस्य के आगमन की खबर ने उनके चाहने वालों को खुश कर दिया था। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे के जन्म की घोषणा की थी, जिसके साथ नवजात की एक झलक भी साझा की गई थी। इस तस्वीर ने फैंस में उत्साह भर दिया था, जो इस परिवार के दुखद क्षणों के बाद खुशियों का हिस्सा बनने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

Advertisement

अब लगभग 9 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का चेहरा पहली बार सामने आया है। परिवार ने इस छोटे सदस्य का एक फोटो व वीडियो साझा किया है जिसमें वह पगड़ी पहने हुए नजर आ रहा है।

सिद्धू के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हे बेटे की तस्वीरें और क्लिप वाली वीडियो साझा की हैं, जिन्हें देख उनके फैंस बेहद भावुक हो गए हैं।

सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 वर्ष की आयु में मां बनने का निर्णय लिया और इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की मदद से उन्होंने 17 मार्च 2024 को एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम सुखदीप सिंह रखा गया है। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, और उनके छोटे भाई का नाम भी इसी से मेल खाता है।

तस्वीर में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने छोटे बेटे को गोद में लिए हुए हैं और पास में उनकी पत्नी चरण कौर भी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा, एक प्यारा वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें इस नन्हे राजकुमार की झलक देखी जा सकती है। इस पोस्ट के साथ ही ‘सिद्धू मूसेवाला के लिए न्याय’ का हैशटैग भी प्रयोग किया गया है।

फैंस ने इस तस्वीर और वीडियो पर कई प्यारे कमेंट्स किए हैं। कुछ ने छोटे भाई को सिद्धू की "कार्बन कॉपी" बताया, तो कुछ ने उन्हें "बेहद क्यूट" कहकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "छोटे सिद्धू को देखकर दिल खुश हो गया," जबकि एक अन्य ने लिखा, "सिद्धू वापस आ गया है।"

मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था और 29 मई 2022 को उन्हें गोल्डी बराड़ के गुर्गों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस केस में अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है और उनका परिवार आज भी न्याय की गुहार लगा रहा है। सिद्धू मूसेवाला ने 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, जिसके बाद से वह अधिक चर्चित हुए थे। उनके छोटे भाई का जन्म उनके फैंस और परिवार के लिए नई आशा और खुशी लेकर आया है, जो सिद्धू की यादों को जीवित रखेगा।

Advertisement
×