मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तपेगा मई का पूरा महीना, मगर धीरे-धीरे

नयी दिल्ली (ट्रिन्यू/एजेंसी) : मई का महीना शुरू हो चुका है। शुरुआत में भले ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से गर्मी से थोड़ी राहत मिले, लेकिन बाकी महीना खूब तपाएगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि...
Advertisement

नयी दिल्ली (ट्रिन्यू/एजेंसी) : मई का महीना शुरू हो चुका है। शुरुआत में भले ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से गर्मी से थोड़ी राहत मिले, लेकिन बाकी महीना खूब तपाएगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि भारत के अधिकांश भागों में मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है, लेकिन कई बार गरज के साथ हल्की बारिश होने से गर्मी पिछले वर्ष के गंभीर स्तर तक नहीं पहुंच पाएगी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के इलाकों में उष्ण लहर वाले दिनों की संख्या सामान्य से एक से चार दिन अधिक रहने की उम्मीद है। महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। उत्तर भारत में वर्षा अधिक रहने की उम्मीद है, जो 64.1 मिमी की दीर्घकालिक औसत से 109 प्रतिशत ज्यादा होगी है। उन्होंने कहा कि मई में गरज के साथ हल्की बारिश होने से तापमान मई 2024 के स्तर तक पहुंचने से रुकेगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments