रुकेगा युद्ध! हमास कुछ बिंदुओं पर सहमत
गाजा में युद्ध खत्म कराने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ बिंदुओं को हमास ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद ट्रंप ने इस्राइल को बमबारी तुरंत रोकने काे कहा।
हमास ने कहा है कि वह बंधकों को रिहा करेगा और सत्ता अन्य फलस्तीनियों को सौंपेगा, हालांकि योजना के कुछ अन्य बिंदुओं पर फलस्तीनियों के बीच विस्तृत चर्चा होगी। हमास के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुछ प्रमुख असहमतियां हैं, जिनपर विस्तृत चर्चा की जरूरत है। ट्रंप ने हमास के फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि वे दीर्घकालिक शांति के लिए तैयार हैं। इस्राइल को गाजा में बमबारी तुरंत रोकनी होगी ताकि बंधकों को सुरक्षित तथा शीघ्र रिहा कराया जा सके।’
इस बीच, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल गाजा में युद्ध खत्म कराने की अमेरिकी राष्ट्रपति की योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि इस्राइल अपने सिद्धांतों के अनुसार युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप को पूरा सहयोग देगा। इस्राइली सेना एक अधिकारी ने कहा कि सेना अब रक्षात्मक स्थिति में आ गई है और आक्रामक रूप से हमला नहीं करेगी।
——
पीएम मोदी ने ट्रंप के नेतृत्व का किया स्वागत
नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करता है। हमास द्वारा इस्राइली बंधकों की रिहाई के संकेतों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत शांति की दिशा में किए गए सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।
—-
अब तक 67,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत
यरूशलम (एजेंसी) : इस्राइल और हमास के बीच लगभग दो साल से जारी युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 67,000 से अधिक हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार मृतकों की सूची में 700 से ज्यादा नाम जोड़े।