जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए द ट्रिब्यून रिलीफ फंड
पिछले कुछ हफ़्तों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई है। घर बह गए, बुनियादी ढांचा चरमरा गया, लोगों की जानें गईं, परिवार विस्थापित हुए। ऐसे हालात में अनगिनत लोगों को तत्काल राहत और पुनर्वास की आवश्यकता पड़ी। पिछले वर्षों में, ऐसी आपदाओं के दौरान, चाहे वह केरल की बाढ़ हो, उत्तराखंड में भूस्खलन हो, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ हो, लद्दाख में बादल फटना हो, ओडिशा चक्रवात हो, कारगिल युद्ध हो या गुजरात भूकंप, ट्रिब्यून के पाठक हमेशा अपना बहुमूल्य दान देने के लिए आगे आए हैं। ट्रिब्यून ट्रस्ट अपने पाठकों से एक बार फिर ऐसा करने की अपील करता है। उनका योगदान उन परिवारों के दुःख को कम करने में अमूल्य सहायता प्रदान करेगा जिन्होंने अपनों को और अपने घर खो दिए हैं। 500 रुपये या उससे अधिक का दान करने वाले सभी लोगों के नाम अखबार में प्रकाशित किए जाएंगे। यह दान राशि आयकर अधिनियम के अंतर्गत लागू प्रावधानों के अंतर्गत छूट योग्य होगी। आप Prime Minister’s National Relief Fund के नाम दान राशि का चेक या ड्राफ्ट बनाकर इसे द ट्रिब्यून ट्रस्ट, सेक्टर 29-सी, चंडीगढ़-160030 या विभिन्न शहरों में स्थित ट्रिब्यून के कार्यालयों में भेज सकते हैं। जितनी भी दानराशि हमें प्राप्त होगी, वह हम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में भिजवा देंगे।
-अध्यक्ष एवं ट्रस्टी -द ट्रिब्यून ट्रस्ट, चंडीगढ़