Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

1120 रुपये लेकर पहुंचे बुजुर्ग को दुकानदार ने 20 रुपये में दे दिया आभूषण

थोड़े से पैसे भरपूर प्यार... 93 की उम्र में पत्नी को दिया मंगलसूत्र का उपहार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जालना, 18 जून (एजेंसी)

ना उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन। जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन। एक गीत की ये पंक्तियां तब सार्थक होती दिखीं जब 93 साल के एक बुजुर्ग पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने गए। उनके मन में अपनी जीवनसंगिनी के लिए प्यार तो भरपूर था, लेकिन पैसे बहुत कम थे। लेकिन इस प्यार के आगे आभूषण की दुकान के मालिक का दिल द्रवित हो गया और बात बन ही गयी।

Advertisement

मामला है महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का। यहां पारंपरिक सफेद ‘धोती-कुर्ता’ और टोपी पहने 93 वर्षीय एक ग्रामीण जब आभूषण की दुकान में दाखिल हुआ तो दुकान के कर्मचारियों को लगा कि वह आर्थिक मदद मांगने आया है। लेकिन जब बुजुर्ग व्यक्ति ने 1,120 रुपए देकर अपने साथ आई अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा व्यक्त की, तो दुकान मालिक ने उनके इस प्रेम भाव से अभिभूत होकर उन्हें मात्र 20 रुपये में यह आभूषण दे दिया। जालना जिले के अंभोरा जहांगीर गांव के एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई आषाढ़ी एकादशी उत्सव के लिए पंढरपुर की पैदल तीर्थयात्रा पर हैं। वे हाल में छत्रपति संभाजीनगर स्थित आभूषण की दुकान पर गए थे। वे जब दुकान में दाखिल हुए, तो कर्मचारियों ने शुरू में सोचा कि वे मदद या भीख मांगने आए हैं लेकिन जब बुजुर्ग पुरुष ने विनम्रतापूर्वक बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहता है तो वे भावुक हो गए। शिंदे के सरल लेकिन गहरे प्रेम से प्रभावित होकर दुकान के मालिक ने दंपति को केवल 20 रुपये में मंगलसूत्र दे दिया। दुकान मालिक ने कहा, ‘मैं उनके इस भाव से अभिभूत हो गया। मैंने आशीर्वाद के तौर पर उनसे केवल 20 रुपये लिए और दंपति को मंगलसूत्र दे दिया।’

यात्राओं पर ही रहता है यह जोड़ा मंगलसूत्र वाली बात के बाद इस दंपति की चर्चा हर तरफ हो रही है। अनेक लोगों ने इनके साथ को सराहा और कुछ ने इनकी जिंदादिली की तारीफ की। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दंपति हमेशा साथ-साथ यात्रा करता है। अक्सर ये लोग इधर से उधर यात्रा करते हैं। ज्यादातर धार्मिक यात्राओं पर रहते हैं। बताया गया कि इस जोड़े का एक बेटा भी है, लेकिन यह दंपति ज्यादातर स्वयं ही अपनी देखभाल करता है। अनेक लोग भी इनकी मदद को आगे आते हैं, लेकिन ये अपने काम स्वयं करते हैं। फिलहाल मंगलसूत्र के इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के अपनी पत्नी के प्रति प्रेम की प्रशंसा की है।

Advertisement
×