मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

माओवादियों की भाषा बोल रहे शहजादे : मोदी

जमशेदपुर, 19 मई (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं और नये-नये तरीकों से पैसा वसूल रहे हैं। शहजादे की भाषा किसी भी उद्योगपति को...
कहा- इनकी भाषा उद्योगपतियों को डराने वाली
Advertisement

जमशेदपुर, 19 मई (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं और नये-नये तरीकों से पैसा वसूल रहे हैं। शहजादे की भाषा किसी भी उद्योगपति को कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचने पर मजबूर कर देगी।

Advertisement

मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति को संरक्षण देने और लोकसभा सीट को ‘खानदानी जायदाद’ मानने का भी आरोप लगाया। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे यह कहते हुए रायबरेली पहुंचे हैं कि यह मेरी मां की सीट है, जो स्कूल जाने वाला आठ साल का लड़का भी नहीं कहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनकी मां (सोनिया गांधी) ने कहा कि वह अपने बेटे को रायबरेली को सौंप रही हैं... उन्हें पार्टी का एक भी समर्पित कार्यकर्ता नहीं मिला... रायबरेली के मतदाता उनसे पूछते हैं कि वे कहां थे, जब लोग कोविड के दौरान मुसीबत में थे।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने नक्सलियों की रीढ़ तोड़ दी है, लेकिन कांग्रेस और झामुमो ने ‘धन उगाही’ की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement
Show comments