ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत की रणनीति में भावनाओं की ताकत और नेतृत्व का नया चेहरा

अजय/ट्रिन्यू नयी दिल्ली, 7 मई पाकिस्तान में हुए सैन्य हमलों के बाद जब विदेश सचिव विक्रम मिसरी मीडिया को जानकारी देने पहुंचे, तो उनके साथ मंच पर दो महिला अधिकारी भी मौजूद थीं – कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर...
कर्नल सोफिया कुरैशी। -प्रेट्र
Advertisement

अजय/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 7 मई

Advertisement

पाकिस्तान में हुए सैन्य हमलों के बाद जब विदेश सचिव विक्रम मिसरी मीडिया को जानकारी देने पहुंचे, तो उनके साथ मंच पर दो महिला अधिकारी भी मौजूद थीं – कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह। ये केवल प्रतीकात्मक मौजूदगी नहीं थी, बल्कि दोनों अधिकारी अपने-अपने सैन्य करियर में वास्तविक संचालन अभियानों का हिस्सा रह चुकी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ये दोनों अधिकारी केवल महिला सशक्तीकरण का चेहरा नहीं हैं, बल्कि उनके अनुभव और योगदान उन्हें इस मंच का अधिकारी बनाते हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी

n भारतीय सेना की शांति-दूत और इतिहास रचने वाली अधिकारी। वडोदरा की कर्नल सोफिया कुरैशी वो नाम हैं जिन्होंने सिर्फ वर्दी नहीं पहनी, बल्कि कई देशों में भारत का नेतृत्व किया।

n 1999 में कमीशन मिली, 2002 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान शानदार सेवा के लिए सम्मानित और यूएन मिशन में दुनिया भर में शांति का संदेश पहुंचाया।

n कांगो में एक बच्ची को उसके परिवार से मिलाया।

n वर्तमान में सिग्नल यूनिट की कमान

संभाल रहीं।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह

n 2500 घंटे की उड़ान, दुर्गम मिशन, और साहस की अनगिनत कहानियां। विंग कमांडर व्योमिका सिंह हैं भारत की पहली महिला जिन्हें “मास्टर ग्रीन” फ्लाइंग रेटिंग मिली – आईएएफ की सबसे ऊंची उड़ान रैंकिंग।

n विशेष अभियान : कश्मीर, पूर्वोत्तर, गुजरात – हर मोर्चे पर सेवा

n 2014 की जम्मू-कश्मीर बाढ़ में राहत अभियान

n 2020 में अरुणाचल के पहाड़ों से जान बचाने वाला मिशन

n 2021 में माउंट मणिरंग पर ऑल-वुमन पर्वतारोहण अभियान

Advertisement