ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

America से वापस भेजे गए 200 अवैध भारतीय प्रवासियों का कल अमृतसर में उतरेगा विमान, पंजाब सरकार करेगी अगवानी

निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था
Advertisement

चंडीगढ़, 4 फरवरी (भाषा)

करीब 200 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान के बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने की खबरों के बीच पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि राज्य सरकार के अधिकारी निर्वासित भारतीयों की अगवानी करेंगे।

Advertisement

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में दिया है योगदान

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने लोगों को निर्वासित करने के अमेरिका के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है। उन्हें निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था।

ऐसी खबरें हैं कि पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सी-17 सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरेगा। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। अमेरिका ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 12 और 13 फरवरी को होने वाली संभावित वाशिंगटन यात्रा के विभिन्न पहलुओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने उड़ान की जानकारी साझा करने से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिका अपनी सीमा की सुरक्षा को लेकर सख्त है, आव्रजन कानूनों को सख्त कर रहा है। ये कार्रवाइयां एक स्पष्ट संदेश हैं कि अवैध प्रवास जोखिम से भरा है। ट्रंप ने अमेरिका में रहने वाले अवैध प्रवासियों से निपटने के लिए सख्त नीतिगत दृष्टिकोण अपनाने का वादा किया है।

वह पहले ही आव्रजन से संबंधित कई शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। ट्रंप प्रशासन ने अब तक ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास में अवैध प्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया है।

 

Advertisement
Tags :
American military aircraftDainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newsillegal immigrantsKuldeep Singh Dhaliwallatest newsPrime Minister Narendra ModiPunjab GovernmentPunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज