ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विस चुनाव बहिष्कार का खुला है विकल्प : तेजस्वी यादव

मतदाता सूची रिवीजन का मुद्दा
पटना में बृहस्पतिवार को मीडिया से बात करते राजद नेता तेजस्वी यादव। -प्रेट्र
Advertisement
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) यानी मतदाता सूची रिवीजन को लेकर पैदा विवाद के मद्देनजर उनकी पार्टी के पास आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का विकल्प खुला है। विपक्ष के नेता ने राज्य विधानसभा के बाहर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। यादव ने कहा, ‘समय आने पर, हम गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कोई निर्णय लेंगे। एसआईआर के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह किसी धोखाधड़ी से कम नहीं है।' उन्होंने आरोप लगाया, ‘मतदाताओं की ओर से बूथ-स्तरीय अधिकारी गणना प्रपत्रों पर अपने हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लगा रहे हैं। खाली प्रपत्रों का इस्तेमाल रद्दी कागज की तरह किया जा रहा है। इन विसंगतियों की ओर इशारा करने वाले स्वतंत्र पत्रकारों पर प्राथमिकियां दर्ज की जा रही है और सरकार को यह सब ठीक लग रहा है क्योंकि चुनाव आयोग सत्ताधारी दल के एक राजनीतिक औजार की तरह काम कर रहा है।' राजद ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है।

पलायन कर चुके लोगों के नाम सूची में नहीं रह सकते : कुमार

नयी दिल्ली : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग किसी प्रभाव में आकर मृतकों, स्थायी रूप से पलायन कर चुके लोगों या कई जगहों पर मतदाता के रूप में दर्ज लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने दे सकता। उन्होंने रेखांकित किया, ‘इन सवालों पर, किसी न किसी दिन, हम सभी और भारत के सभी नागरिकों को राजनीतिक विचारधाराओं से परे जाकर गहराई से सोचना होगा।'

Advertisement

सोनिया समेत कई विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन

विपक्षी इंडिया गठबंधन के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची रिवीजन का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, सपा, टीएमसी, राजद और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था, जिस पर ‘एसआईआर- लोकतंत्र पर वार' लिखा हुआ था।

धमकी पराजय स्वीकार कर लेना है : राजग

सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं ने दावा किया कि विपक्ष ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव होने से पहले ही हार मान ली है। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन' ने कहा कि इसका अभिप्राय (तेजस्वी का बयान) है कि विपक्ष ने हार मान ली है। भाजपा के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘इसके पीछे केवल दो संभावनाएं हो सकती हैं। पहली यह कि तेजस्वी यादव ने बिहार में अपनी हार स्वीकार कर ली है और वह बहाने ढूंढ रहे हैं।'

राहुल का आरोप- आयोग की धोखाखड़ी के 100 प्रतिशत सबूत, ईसी ने नकारा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की ओर से धोखाधड़ी किए जाने के 100 प्रतिशत सबूत हैं और यदि आयोग सोचता है कि वह इससे बच निकलेगा, तो यह उसकी गलतफहमी है। राहुल के आरोपों पर निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘अगर चुनाव याचिका दायर की गई है, तो फैसले का इंतजार करें। अगर नहीं, तो अभी बेबुनियाद आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं?'

 

 

Advertisement