TIFF में सुनाई देगा फिल्म ‘बंदर’ का शोर, बॉबी देओल की दमदार वापसी मचाएगी तहलका
Toronto International Film Festival : अनुराग कश्यप की फिल्म "बंदर" (मंकी इन ए केज) का टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) में विशेष प्रस्तुति श्रेणी में प्रीमियर होगा। इस फिल्म में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण के लिए आधिकारिक चयन है, जो चार से 14 सितंबर तक आयोजित होगा। देओल ने ‘इंस्टाग्राम' पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया। इसके साथ शीर्षक था कि एक ऐसी कहानी, जिसे कभी बताया नहीं जाना चाहिए था... लेकिन 50वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 के लिए आधिकारिक चयन है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म का टीआईएफएफ में प्रीमियर हो रहा है।
View this post on Instagram
वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिका में हैं। "गैंग्स ऑफ वासेपुर", "ब्लैक फ्राइडे" और "देव डी" जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध कश्यप को इससे पहले 2020 में टीआईएफएफ में ‘एम्बेसडर' के तौर पर आमंत्रित किया गया था।