Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Insta Queen कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने बताया क्यों हुई हत्या

विकास कौशल/निस, बठिंडा 13 जून Kamal Kaur Bhabhi: पंजाब की 'इंस्टा क्वीन' कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने शुक्रवार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन तिवाड़ी की फाइल फोटो। स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @kamalkaurbhabhi
Advertisement

विकास कौशल/निस, बठिंडा 13 जून

Kamal Kaur Bhabhi: पंजाब की 'इंस्टा क्वीन' कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने शुक्रवार 11 बजे को पुलिस कांफ्रेंस हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी थी।

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता जसप्रीत सिंह जिसने अपना नाम अमृतपाल सिंह बताया था, वह दिनांक 7-8 जून को कंचन के घर गया था, लेकिन कचन कुमारी घर पर नहीं थी और वह कंचन की मां गिरजा देवी के पुलिस में दिए बयानों के अनुसार 9 जून को कार प्रमोशन के बहाने जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह कंचन को लेकर चले गए।

मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस के साथ। निस

उन्होंने कंचन की कार को रिपेयर करवाने के लिए गैराज में खड़ी की और कार रिपेयर होने के बाद वे उसे रात करीब 1 बजे सुनसान जगह पर ले गए और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। निस

उन्होंने शव को कार में रखकर कार आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी करके फरार हो गए। जांच के दौरान आरोपी जसप्रीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी धुरकोट टाहली वाला चौक गांव मेहरों जिला मोगा, निमरतजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी पट्टी रोड हरीके पत्तन जिला तरनतारन को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपीयों को कंचन का नाम बदलकर कमल कौर लगाने से आपत्ति थी, उन्होंने कंचन को कौर शब्द हटाने को कहा था। उपरोक्त आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।

Advertisement
×