Looteri Dulhan : घर से भागी लुटेरी दुल्हन... शादी के 25 दिन बाद ही नवविवाहिता 50 हजार कैश, सोने-चांदी के 14 गहनें लेकर फरार
Looteri Dulhan : घर से भागी लुटेरी दुल्हन... शादी के 25 दिन बाद ही नवविवाहिता 50 हजार कैश, सोने-चांदी के 14 गहनें लेकर फरार
जसमेर मलिक/जींद, 13 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि
Jind News : जींद में नई नवेली दुल्हन घर से नकदी, गहने लेकर रात को भाग गई। युवक की 25 दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस अब इस लुटेरी दुल्हन को तलाश कर रही है।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 25 दिन पहले उसकी शादी हिसार जिले के हांसी की अंबेडकर कॉलोनी में निवासी युवती के साथ हुई थी। रात को 11 बजे के करीब वह और परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद सो गए। सुबह पांच बजे उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी उसे नहीं मिली।
घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली पड़ी थी। उसका मोबाइल फोन टूटा हुआ था। अलमारी से 50 हजार रुपए कैश, सोने के दो बाले, सोने के दो ओम, दो मंगलसूत्र, चांदी की पैरों की दो जोड़ी चुटकी, चांदी की दो अंगूठी, दो हथफूल, चांदी की एक चेन समेत दूसरे गहने भी गायब मिले। घर में चोरी और पत्नी गायब होने पर उसके हाथ-पैर फूल गए।
उसने आसपास, रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन उसकी पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जींद जिले में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें शादी के 15 से 20 दिन बाद ही दुल्हन घर से कैश, ज्वेलरी लेकर भाग गई थी।

