Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dubai Airshow में क्रैश तेजस के पायलट का कांगड़ा में होगा अंतिम संस्कार, पटियालकर गांव में शोक की लहर

जल्द गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार होगा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नमांश स्याल व उनकी पत्नी अफसां की फाइल फोटो।
Advertisement

Dubai Airshow Tejas Crash: दुबई एयर शो के दौरान स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA तेजस की दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल (34) के शहीद होने की खबर से कांगड़ा जिला, विशेषकर उनका पैतृक गांव पटियालकर, गहरे शोक में डूब गया है। पूरे नागरोटा बगवां क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

पूर्व प्रधान शश धीमान ने बताया कि नमांश स्याल का पार्थिव शरीर चेन्नई लाया जाएगा, जिसके बाद उसे गांव पटियालकर पहुंचाया जाएगा। वहीं, गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी जारी है।

Advertisement

दुर्घटना शुक्रवार दोपहर दुबई में आयोजित 19वें एयर शो की प्रैक्टिस उड़ान के दौरान हुई। अनुशासन और बेहतरीन सेवाभाव के लिए पहचाने जाने वाले विंग कमांडर स्याल हैदराबाद एयरबेस पर तैनात थे। वह अपनी पत्नी अफसां, जो स्वयं भी वायुसेना अधिकारी हैं, और पांच वर्षीय बेटी को पीछे छोड़ गए हैं।

Advertisement

शोक की इस घड़ी में उनके माता-पिता जगन्नाथ, सेवानिवृत्त सेना अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पूर्व प्रिंसिपल, तथा बीना देवी हैदराबाद में ही थे। गांव की प्रधान ममता ने बताया कि परिवार के घर में कई दिनों से ताला लगा हुआ था। ममता ने भावुक स्वर में कहा, “बीना देवी जी से बात हुई, वे बिल्कुल टूटी हुई थीं… शब्द भी नहीं निकल रहे थे।”

क्षेत्र के लोग नमांश स्याल को एक समर्पित, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। पूर्व प्रधान संजय चौधरी ने कहा, “उनका बलिदान गांव के हर दिल पर अमिट छाप छोड़ गया है।”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक बहादुर और कर्तव्यपरायण पायलट खो दिया है। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि उनके बलिदान को सदैव नमन किया जाएगा।

Advertisement
×