Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुंदर बच्चों से चिढ़ती थी किलर लेडी, अपने बेटे समेत चार को मार चुकी है

पानीपत में बच्ची की हत्या की वारदात का खुला राज तो हुआ पर्दाफाश, साइको किलर को भेजा जेल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत के गांव नौल्था में एक दिसंबर को 6 वर्षीय बच्ची विधि की हत्या का राज खुला तो बड़ा पर्दाफाश हुआ। आरोप बच्ची की चाची पर है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह सुंदर बच्चों से चिढ़ती थी। अब तक अपने बेटे समेत चार बच्चों को मार चुकी है। ताजा मामले में पुलिस का दावा है कि सोनीपत के गांव भावड़ निवासी पूनम ने ही अपनी भतीजी (विधि) की हत्या की। पूछताछ में पता चला कि इस साइको किलर आरोपी महिला ने जनवरी, 2023 में सोनीपत के गांव भावड़ में अपने तीन वर्षीय बेटे शुभम व ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका की घर पर बने पानी के टैंक में डुबोकर हत्या कर दी। परिजनों को शक न हो इसलिए उसने इशिका के साथ अपने बेटे शुभम को भी मार डाला। अगस्त, 2025 में अपने मायके गांव सिवाह में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डुबोकर हत्या की थी। तब हादसा मानकर बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया उसे सुंदर बच्चों से चिढ़ होती थी।

एसपी भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला सचिवालय में मीडिया को बताया कि सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि नौल्था गांव के एक मकान में पानी के टब में 6 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। स्टोर रूम के अंदर पानी से भरे प्लास्टिक टब में बच्ची का सिर डूबा था, पैर बाहर थे। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। बच्ची के दादा पाल सिंह की शिकायत पर थाना इसराना में हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस शिकायत में उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी ओमपति के रिश्ते में भाई सतपाल के बेटे अमन की शादी थी। वह, पत्नी ओमपति, बेटा संदीप, पुत्रवधू राखी, पोती विधि और पोता दिव्य (10 माह) वहां पहुंचे। वह और उनका बेटा संदीप 1 दिसंबर को बारात में चले गए। वहां फोन आया कि पोती विधि गुम हो गई है। बाद में वह टब में डूबी मिली।

Advertisement

एसपी ने बताया कि डीएसपी नवीन संधू के नेतृत्व में सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार को जांच सौंपी। पुलिस टीम ने बुधवार को पूनम (विधि की चाची) को गिरफ्तार किया। वह संदीप के भाई की पत्नी है। पुलिस पूछताछ में पूनम ने बच्ची विधि की पानी में डुबोकर हत्या करना स्वीकारा। आरोपी महिला ने बताया उसकी वर्ष 2019 में सोनीपत के भावड़ गांव निवासी नवीन के साथ शादी हुई थी। पुलिस ने बुधवार को पूनम को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Advertisement

ग्रामीण बोले- बेहद सौम्य था व्यवहार, खुल सकता है पुराना केस

सोनीपत (हरेंद्र रापड़िया) : जिले के गांव भावड़ में करीब पौने दो साल पहले की जिस घटना को परिवार हादसा मानकर भूलने की कोशिश कर रहा था, वह पानीपत के नौल्था में मासूम विधि की हत्या के खुलासे के बाद दोहरे हत्याकांड के रूप में सामने आ गई। पूनम के अपराध से पर्दा उठने के बाद परिवार के साथ-साथ ग्रामीण भी सकते में हैं। ग्रामीणों की मानें तो गांव भावड़ की पूनम का स्वभाव सौम्य था। किसी को दूर-दूर तक अंदेशा भी नहीं था कि उसी पूनम पर अपने बेटे समेत चार मासूमों की हत्या का आरोप लगेगा। इस मामले की गहराई में जाने के बाद सामने आया कि गांव भावड़ में नवीन के घर के पास लगभग पांच फुट गहरे पानी के स्टोरेज टैंक पर स्लैब तो था पर ढक्कन नहीं लगा था। 12 जनवरी 2023 को टैंक में डूबकर मारे गए थे दो मासूम। इसे हादसा समझा गया। हादसे के बाद पूनम के तो आंसू नहीं थम रहे थे। जिसे परिवार ने नियति माना, आज सच कुछ और ही निकला तो सब सन्न हैं। अब पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूनम से पूछताछ के बाद सोनीपत पुलिस दोहरे हत्याकांड में अलग से जांच शुरू कर सकती है। आखिर उसके अंदर इतनी घृणा क्यों? सबके सामने यही सवाल है। ग्रामीणों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पूनम का व्यवहार सामान्य था। हालांकि वह घर से कम ही बाहर निकलती थी। गांव के आसपास के लोगों ने बताया कि शुभम की मौत के बाद दूसरे बेटे का नाम भी शुभम रख दिया गया। शुभम के नाम से ही पूनम के पति वाशिंग स्टेशन चलाते हैं। मामले को लेकर परिवार का कोई सदस्य इस विषय पर बात करने को तैयार नहीं है। नवीन के भाई प्रवीन ने सिर्फ इतना कहा कि यह सब कल्पना से भी परे है।

Advertisement
×