मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहतक से शुरू सफर, लंदन तक गूंजी आवाज... 19 को होंगे सम्मानित

हरियाणा के बेटे आरजे रवि शर्मा को मिलेगा एशियन अचीवर्स अवॉर्ड
Advertisement

आवाज की दुनिया के दोस्तो...। ये रवि शर्मा हैं...। रोहतक से शुरुआत की। रेडियो प्रसारक यानी रेडियो जॉकी (आरजे बने)। विदेश रहने वाले भारतीयों को अपनी भाषा में एकजुट किया। वहां लाइका रेडियो के जरिये अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनके पांच दशकों के अनुभव को अब मिल रहा है सम्मान। यानी रवि शर्मा को इस साल एशियन अचीवर्स अवॉर्ड्स में स्पेशल अवॉर्ड फॉर कंट्रीब्यूशन टू ब्रॉडकास्टिंग से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह 19 सितंबर को लंदन के मशहूर हिल्टन ऑन पार्क लेन होटल में होगा।

लंदन में इनके कार्यक्रम में शिरकत कर चुके निर्माता-निर्देशक हरविंदर मलिक ने बताया कि रवि शर्मा को शुरू से ही कार्यक्रम प्रस्तोता बनना पसंद था। मलिक ने विशेष अवार्ड मिलने की पुष्टि की और कहा कि रवि की खास शैली और प्रभावशाली आवाज़ ने ब्रिटेन में हर उम्र के दर्शकों को जोड़कर रखा।

Advertisement

बताया गया कि एशियन अचीवर्स अवॉर्ड ब्रिटेन में एशियाई समाज की उपलब्धियों को सम्मानित करने का प्रतिष्ठित मंच है। एशियन अचीवर्स अवॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक प्रतीक दत्तानी और लाइका रेडियो नेटवर्क के सीईओ राज बधन इस पर खुशी जताई।

बहुत कठिन रही डगर रोहतक में जन्मे शर्मा ने शुरुआती दौर में सीमेंट ढोने और रिक्शा चलाने जैसे कठिन काम किए। बाद में वे ब्रिटेन पहुंचे और रेडियो प्रसारण की दुनिया में कदम रखा। उनकी खास शैली और कार्यक्रम में विशेष गानों के चयन ने उन्हें लोकप्रिया बना दिया। रवि शर्मा कहते हैं, ‘रेडियो मेरे लिए सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जुनून और जीवन का मकसद रहा है। पिछले 50 सालों में मुझे जिन श्रोताओं का प्यार मिला, वही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। यह सम्मान सभी का है। आभारी हूं।’

Advertisement
Show comments